UP Scholarship rejected by district committee marks mismatch कैसे सॉल्व करें?

UP Scholarship rejected by district committee marks mismatch अगर आप लोगों का यह प्रॉब्लम आ रहा है। तो आप लोगों को मैं बताने वाला हूं कि किस तरीके से यह प्रॉब्लम सॉल्व होगी और आप लोगों को मैं यह भी बताऊंगा कि यह प्रॉब्लम आती क्यों है। जिससे कि आप लोगों का अगली बार जब आप लोग ऑनलाइन अप्लाई करें अपना फॉर्म तो आप लोगों को यह प्रॉब्लम ना आए और हम आप लोगों को यह भी बताएंगे, कि अगर आप लोगों का यह प्रॉब्लम आ गया है, तो क्या आप लोगों का स्कॉलरशिप आएगी या नहीं आएगी तो सारी बातें आप लोगों को इस ब्लॉक में पता चलेंगे।

UP Scholarship rejected by district committee marks mismatch प्रॉब्लम सॉल्व कैसे करें?

UP Scholarship rejected by district committee marks mismatch इसके बारे में अगर हम आप लोगों को बात करें तो आप लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि यह प्रॉब्लम बहुत सारे छात्रों का आया हुआ है, और यह प्रॉब्लम आया क्यों है सबसे पहले मैं आप लोगों को यह बता दूं यह प्रॉब्लम आप लोगों को करेक्शन आप लोग अगर नहीं किए थे। तो आप लोगों का यह प्रॉब्लम आ रहा है अभी कुछ स्टूडेंट यह सोच रहे होंगे, कि उनका करेक्शन से क्या मतलब है।

क्योंकि उन्होंने फॉर्म भरकर अपने कॉलेज में ले जाकर जमा कर दिया था, तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं, जो स्टूडेंट इसके बारे में नहीं जानते हैं, कि करेक्शन भी आपका होता है, और करेक्शन में क्या-क्या चीज आप अपडेट कर सकते हैं। आप लोगों को आप करेक्शन का फॉर्म ऑनलाइन ओपन होता है। तो आप लोगों को उसमें जो आपका लास्ट ईयर का प्राप्तांक रहता है, उसको भरना रहता है अगर आप लोग उसको नहीं भरेंगे तो आप लोगों का फॉर्म इसी तरीके से रिजेक्ट हो जाएगा। तो आप लोगों को यह प्राप्तांक लास्ट ईयर वाला भरकर अपने कॉलेज में ले जाकर फिर से अपने फार्म को जमा करना रहता है।

तब जाकर आप लोगों का जो है स्कॉलरशिप कॉलेज से वेरीफाई किया जाता है। उसके बाद आप लोगों का फॉर्म पूरी तरीके से वेरीफाइड हो जाता है, और आप लोगों को स्कॉलरशिप मिल जाती है, तो इस बात का आप लोगों को ध्यान रखना है। अगर आप लोगों नेअपना लास्ट ईयर का प्राप्तांक नहीं डाला है तो आप लोगों को अपना प्राप्तांक डालना जरूरी रहता है। उसको आप लोगों को भरना पड़ता है तभी आप लोगों की स्कॉलरशिप आप लोगों को मिलेगी, तो इस वाले प्रॉब्लम को आप लोगों को अगर सॉल्व करना है, तो आप लोगों को अपना करेक्शन करना रहता है। जब तक आप लोग अपना स्कॉलरशिप करेक्शन नहीं करेंगे तब तक आप लोगों का यह प्रॉब्लम नहीं सॉल्व होगी तो अगर करेक्शन की डेट आई हुई है।

तो आप लोग अपना स्कॉलरशिप करेक्शन करके इस प्रॉब्लम को सही कर सकते हैं। और अगर आप लोगों का स्कॉलरशिप वेरीफाइड हो गया है, तो आप लोग अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर ले जैसे ही आप लोगों का स्टेटस करंट स्टेटस में दिख जाए कि आप लोगों का स्कॉलरशिप भेज दिया गया है। तो आप लोग अपने बैंक अकाउंट में जाकर के चेक कर लें आप लोगों के बैंक अकाउंट में आपका स्कॉलरशिप भेज दिया गया है। तो वहां पर दो सेचार दिनों में आपके बैंक अकाउंट में पैसा पहुंच जाता है। आप लोग इस तरीके से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं और अब यह जो रिजेक्ट वाला प्रॉब्लम है।

इसको आप अगली बार जो आपका ऑनलाइन भरा जाएगा उसको आप सही तरीके से भरेगा हम आपको बता देंगे कि कब आपका करेक्शन होएगा, तो इसलिए आप लोग हमारा टेलीग्राम ज्वाइन कर लें, तो आपको सारी जानकारी हम बता देंगे कि कब आपका ऑनलाइन शुरू होगा। किस तरीके से आप अपना फार्म भरेंगे तो सारी जानकारी जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम को ज्वाइन कर लें आप लोगों को हम सारी जानकारी उसे पर देते रहते हैं।

FAQ,

Qu 1. UP Scholarship rejected by district committee marks mismatch वाला प्रॉब्लम कैसे सॉल्व होगा?

Ans 1. अगर आप लोगों के स्कॉलरशिप के फॉर्म में यह प्रॉब्लम आ रही है इसका मतलब है कि आपने लास्ट ईयर का प्राप्तांक अपने स्कॉलरशिप में नहीं भरा है, जो की करेक्शन किया जाता है। तो आप लोगों ने अगर करेक्शन नहीं किया है तो आप लोगों का यह प्रॉब्लम आएगी तो अपना करेक्शन कर लें, और अपने कॉलेज में ले जाकर जमा कर लें उसके बाद यह प्रॉब्लम आपकी सॉल्व हो जाएगी।

Qu 2. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?

Ans 2. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट @scholarship.up.gov.in यह है। आप लोग इस पर अपना न्यूज़ चेक कर सकते हैं और आप लोगों को अगर स्कॉलरशिप चेक करना है, स्टेटस चेक करना है तो आप लोग इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Letest Blogs

Author

  • Shivam

    दोस्तों हमारा नाम शिवम है। अगर आप लोगों को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी चाहिए तो आप लोगों को यह वेबसाईट केवल स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देगी और आप लोगों को केवल उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के बारे में किस तरीके से आप लोगों को ऑनलाइन करना है, और इसके बारे में हमको काफी नॉलेज भी है और हम आप लोगों को सारी तरीके बताएंगे कि आप लोग किस तरीके से अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म भरेंगे जिससे आप लोगों का स्कॉलरशिप आने के चांसेस ज्यादा हो जाए और आप लोगों को हर न्यूज़ बताएंगे। जिससे कि आप लोग अपना स्कॉलरशिप आसानी से भर सके तो काफी सारी चीज इस wazifa.up.in वेबसाइट में आप लोगों को बताई जाएंगे और हमें भी लगभग 5 से 6 साल का एक्सपीरियंस है और मुझे ब्लॉग लिखना काफी अच्छा लगता है, इसलिए हम आप लोगों के लिए काफी अच्छे-अच्छे डेली नए ब्लॉग स्कॉलरशिप से रिलेटेड लेकर आते रहेंगे।

    View all posts

Leave a Comment