UP Scholarship Status 2024-25, Pre & Post Matric

UP Scholarship ऑनलाइन किस तरीके से करेंगे इसके बारे में हम इस ब्लॉग में बताएंगे आप सभी लोगों को और आप लोग कुछ गलतियां जो कर देते हैं। जिसके कारण आप सभी लोगों को स्कॉलरशिप नहीं मिलती है, उसके भी बारे में बताएंगे आप लोगों को गलतियां ना करें जिससे आप लोगों का स्कॉलरशिप आप लोगों को मिले और आप लोगों को किस तरीके से अपना स्टेटस चेक करें, उसके बारे में भी हम आप लोगों को बताएंगे और आप लोगों को मोबाइल से ऑनलाइन करना बताएं कि किस तरीके से आप लोग अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते हैं। और आप लोगों को कई सारी जानकारी देंगे कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं। जो कि आप लोगों को ऑनलाइन करते समय लगेगा सारी जानकारी आप लोगों को इस ब्लॉग में मिलेगी।

For ST, SC, General Category
Prematric (Fresh)
Postmatric Intermediate (Fresh)
Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)
Postmatric Other State (Fresh)
For OBC Category
Prematric (Fresh)
Postmatric Intermediate (Fresh)
Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)
(For Minority Category)
Prematric (Fresh)
Postmatric Intermediate (Fresh)
Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)
For Fresh Login
Prematric Student Login (Fresh)
Postmatric Intermediate Student Login (Fresh)
Postmatric Other Than Intermediate Student Login (Fresh)
Postmatric Other State Student Login (Fresh)
For Renewal Login
Prematric Student Login (Renewal)
Postmatric Intermediate Student Login (Renewal)
Postmatric Other Than Intermediate Student Login (Renewal)
Postmatric Other State Student Login (Fresh)
UP Scholarship

रजिस्ट्रेशन करने का तरीका,

दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को यूपी स्कॉलरशिप की @scholarship.up.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद वहां पर जाने के बाद आप लोगों को स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर जाना है। वहां पर रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन रहता है, उस पर जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे आप लोगों के सामने कई सारे ऑप्शन खुलकर आएंगी। आप लोगों को अपनी कास्ट के अनुसार आपको रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए जैसे ही आप लोग उस पर क्लिक करेंगे आप लोगों को रजिस्ट्रेशन करने का एक ऑप्शन खुलेगा, उसमें आप लोगों को सारा डिटेल भरना है भरने के बाद ही आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर पाएंगे।

रजिस्ट्रेशन करते टाइम आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना है, जो आप नाम भरेंगे उसको आप लोगों को काफी ध्यान से भरना है। अगर आपका नाम गलत हो जाएगा तो आप लोगों का स्कॉलरशिप नहीं मिलेगा आप लोगों को जो स्कॉलरशिप 10th की मार्कशीट में रोल नंबर रहता है। उसको भी अगर आप लोग गलत भर देंगे तो भी आप लोगों को स्कॉलरशिप नहीं मिलेगा आप लोगों को जो मोबाइल नंबर भरना है। वह मोबाइल नंबर आप लोगों को वही भरना है जो आपके आधार कार्ड में लिंक हो नहीं तो आप लोगों को स्कॉलरशिप नहीं मिलेगा तो दो-तीन चीज आप लोगों को खास करके ध्यान देना है। उसके बाद ही आप लोगों को रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करते समय आप लोगों को पासवर्ड वही रखता है। जो आप लोगों को याद रहे क्योंकि वही पासवर्ड कि आप लोगों को जरूरत हमेशा पड़ती रहती है। तो आप लोगों को इसलिए पासवर्ड आप लोगों का ही लिख कर रख लें या आपको याद रहे तो और अच्छी बात है।

ऑनलाइन करने का तरीका

दोस्तों जब आप लोग रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो आप लोगों को ऑनलाइन करना है, और आपको लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा और उसके बाद आप लोगों को एक पासवर्ड आपने खुद बनाया है। आप लोगों को उसके जरिए लोगों करना है तो सबसे पहले आप लोगों को फिर से यूपी स्कॉलरशिप के ऑफिसियल वेबसाइट @scholarship.up.gov.in पर आना है। आप लोगों को स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर आना है वहां से आप लोगों को फ्रेश login वाले ऑप्शन पर जाना है। और उसके बाद आप लोगों को प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक और इंटरमीडिएट का ऑप्शन दिखेगा, तो जिस भी क्लास का आप लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। उस क्लास को वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप लोग अपना login करेंगे, उसके बाद आप लोगों को जैसे ही क्लिक करेंगे आप लोगों के सामने रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरने का ऑप्शन आएगा। इन तीनों ऑप्शन को भरकर कैप्चा कोड भरकर जैसे ही आप लोग सबमिट करेंगे आप लोगों के सामने ऑनलाइन करने का ऑप्शन खुल जाएगा।

UP Scholarship

UP Scholarship फॉर्म अप्लाई करने का तरीका

दोस्तों आप लोगों के ऑनलाइन करने के लिए काफी सारे ऑप्शन खुल जाएंगे मैं सारे ऑप्शन को आप लोगों को बता देता हूं किस तरीके से आप लोगों को भरना है। लेकिन आप लोगों को ध्यान देना है जब आप लोग अपना आवेदन पत्र भरेंगे तो उसमें अपना जो लास्ट ईयर जो अनुक्रमांक रहेगा उसको काफी ध्यान से भरना है अगर वह गलत हो जाता है। तो आपके कॉलेज से आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा इस चीज का आप लोगों को ध्यान रखना है और एक एनरोलमेंट आईडी मिलती है। उसको भी अपने कॉलेज में पता करके उसको भी भर देना है नहीं तो कॉलेज से रिजेक्ट हो जाता है तो यह सब चीज आप लोगों को ध्यान से भरना है।

  • पहला ऑप्शन रहेगा डिजिलॉकर से सत्यापन करें।
  • उसके बाद छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरें। 
  • उसके बाद फोटो और प्रपत्र अपलोड करें लेकिन आप लोगों की फोटो आधार कार्ड से ले ली जाती है।
  • उसके बाद आवेदन पत्र को संशोधित करें यह बहुत जरूरी है, आप लोगों को एक बार अपना आवेदन पत्र देख लेना चाहिए।
  • आय एवं जाति प्रमाणीकरण हेतु आवेदन पत्र भरे इसको आप लोगों को भरना है, अपना आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जरूर ध्यान से भरें।
  • प्रमाणीकरण हेतु आधार नंबर डालें अपना आधार कार्ड नंबर आप लोगों को यहां भरना है।
  • उसके बाद आप लोगों को एनपीसीआई सत्यापन करना है तो यह अपने आप ही हो जाता है।
  • उसके बाद हाई स्कूल रोल नंबर प्रमाणीकरण हेतु यह भी अपने आप ही हो जाएगा।
  • फिर आप लोगों को जांच हेतु अपना आवेदन पत्र प्रिंट निकाल कर अपने कॉलेज में ले जाकर एक बार जांच कर लेना चाहिए और खुद भी एक बार अपना पूरा आवेदक जांच कर लेने।
  • उसके बाद आप लोगों को अपना प्रमाण पत्र सबमिट कर देना है उसके बाद तीन दिन बाद आप लोगों को जमा हेतु एक आवेदन पत्र मिलेगा उसको आप लोगों को निकाल लेना है, और ले जाकर अपने कॉलेज में जमा कर देना है एक प्रति अपने पास जरूर रख लेना है।

UP Scholarship स्टेटस चेक करने का तरीका

दोस्तों इसके बाद आप लोगों को अपना स्टेटस चेक करना है उसका तरीका मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं। सबसे पहले आप लोगों को गूगल पर जाना है और आप लोगों को सर्च करना है UP Scholarship जो पहले गवर्नमेंट @scholarship.up.gov.in की साइट आएगी। उस पर आप लोगों को क्लिक करना है उसके बाद आप लोगों को स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर जाना है। वहां पर जाने के बाद आप लोगों को लॉगिन करना है तो लोगिन करने के लिए आप लोगों को फ्रेश login और रेनवाल login दिखेगा, तो आप लोगों का जो भी फॉर्म होगा जिस क्लास का आपको फॉर्म होगा रेनवाल होगा तो रेनवाल करेंगे, नहीं तो फ्रेश होगा तो फ्रेश login करेंगे।

तो आप लोगों को उसे पर क्लिक करके आप लोगों को कई सारे ऑप्शन देखेंगे, प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक और इंटरमीडिएट तो जिस भी क्लास का आप लोगों ने ऑनलाइन किया था। उस पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर और पासवर्ड भर के कैप्चा कोड भर के जैसे ही सबमिट करेंगे। आप लोगों के सामने आपका स्कॉलरशिप का फॉर्म ओपन हो जाएगा। उसमें नीचे थोड़ा सा देखेंगे तो वहां पर एक करंट स्टेटस का ऑप्शन रहता है।

उस पर आप लोगों को क्लिक कर देना है जैसे ही आप लोग उस पर क्लिक करेंगे। थोड़ी देर बाद आप लोगों का स्टेटस खुल जाएगा, उसमें आप लोगों को देखना है, करंट स्टेटस में आप लोगों का क्या स्टेटस दिख रहा है। अगर उसमें स्टेटस दिख रहा है वेरीफाइड तो आप लोगों का स्कॉलरशिप आएगा थोड़ा सा वेट करिए जैसे ही आप लोगों का स्कॉलरशिप भेजा जाएगा। तो उसमें स्कॉलरशिप दिखने लगेगा कि आप लोगों को कोई कितनी स्कॉलरशिप भेजी गई है। तो इस तरीके से आप लोग अपना करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ भी यह ब्लॉग शेयर कर दे, जिससे कि वह भी अपना करंट स्टेटस चेक कर ले।

UP Scholarship

Faq,

Qu 1. How to check up scholarship status?

Ans 1. दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को गूगल पर सर्च करना है उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप जैसे ही आप लोगों को गवर्नमेंट साइट पर क्लिक करेंगे। आप लोगों के सामने एक दूसरे पेज पर आप लोगों को रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। उस पर आप लोगों को देखना है स्टेटस का एक ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करके जिस साल का आप लोगों को स्टेटस चेक करना उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ भर के सबमिट करेंगे आप लोगों का स्टेटस चेक हो जाएगा इस तरीके से आप लोग अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Qu 2. How to check up scholarship official website?

Ans 2. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट @scholarship.up.gov.in यह है। आप लोग इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अपना ऑनलाइन कर सकते हैं। आप लोग अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं इस वेबसाइट पर आप लोग अपना न्यूज़ भी देख सकते हैं। कोई भी अगर स्कॉलरशिप से रिलेटेड न्यूज़ आती है तो इसी वेबसाइट पर सबसे पहले आप लोगों को मिलेगी।

Author

  • Shivam

    दोस्तों हमारा नाम शिवम है। अगर आप लोगों को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी चाहिए तो आप लोगों को यह वेबसाईट केवल स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देगी और आप लोगों को केवल उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के बारे में किस तरीके से आप लोगों को ऑनलाइन करना है, और इसके बारे में हमको काफी नॉलेज भी है और हम आप लोगों को सारी तरीके बताएंगे कि आप लोग किस तरीके से अपना स्कॉलरशिप का फॉर्म भरेंगे जिससे आप लोगों का स्कॉलरशिप आने के चांसेस ज्यादा हो जाए और आप लोगों को हर न्यूज़ बताएंगे। जिससे कि आप लोग अपना स्कॉलरशिप आसानी से भर सके तो काफी सारी चीज इस wazifa.up.in वेबसाइट में आप लोगों को बताई जाएंगे और हमें भी लगभग 5 से 6 साल का एक्सपीरियंस है और मुझे ब्लॉग लिखना काफी अच्छा लगता है, इसलिए हम आप लोगों के लिए काफी अच्छे-अच्छे डेली नए ब्लॉग स्कॉलरशिप से रिलेटेड लेकर आते रहेंगे।

    View all posts